‘जब मैं मर जाऊं तो…’, दोस्त की अंतिम संस्कार के दौरान रोते-रोते नाचा शख्स; आंखों में आंसू लिए पूरी की आखिरी इच्छा

Man Dance During Friends Funeral: कहते हैं सच्चा दोस्त वही होता है जो दुख में आपके साथ खड़ा रहे। दोस्ती में हंसी-खुशी तो मिलती ही है, लेकिन कभी-कभी दोस्त दिए गए वचन के लिए अपनी भावनाएं भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।

ये वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक अपने बेस्ट फ्रेंड की अंतिम यात्रा में शामिल होता है। लेकिन सिर्फ शामिल ही नहीं होता, वो कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।

मौत से पहले दोस्त ने लिया था वादा
मरने से पहले उस युवक ने अपने दोस्त से एक खास वादा लिया था, ‘अगर मैं चला गया, तो तू मेरी अंतिम यात्रा में डांस जरूर करना।’ और जब उसका निधन हुआ, तो उसका सबसे अच्छा दोस्त वादा निभाने पहुंचा।

आंसुओं के साथ किया आखिरी डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्त की अर्थी के पास युवक डांस कर रहा है। आंखों से आंसू रुक नहीं रहे, लेकिन वो थमता नहीं। वो जानता है कि उसके जिगरी यार की आखिरी इच्छा थी जिसे वह हर हाल में पूरी कर रहा है।

ये इमोशनल वीडियो @comedyculture.in नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। लोगों ने कमेंट कर लिखा –’सच्ची दोस्ती यही होती है।’
‘इसकी हालत सोचकर ही आंखें भर आती हैं।’
‘मृत्यु के बाद भी दोस्ती जिंदा रहती है… वादों में।’