अरविंद केजरीवाल : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि SSC की परीक्षा को लेकर देश के युवा सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें लाठियां भी खानी पड़ रही हैं। वे अपने भविष्य को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। SSC की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं तो भरोसा खत्म हो जाता है। केजरीवाल ने कहा कि युवाओं पर लाठी नहीं चली, बल्कि उनके सपनों और उम्मीदों पर हमला हुआ है। उन्होंने पूछा कि सिस्टम कब तक उनकी मेहनत का मजाक उड़ाता रहेगा। अब जवाब देना जरूरी है।
एसएससी भर्ती घोटाले पर देशभर के अभ्यर्थी जंतर-मंतर पर जुटे
एसएससी भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी और खराब प्रबंधन के खिलाफ शुक्रवार को भी अभ्यर्थी जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में देशभर के छात्र और शिक्षक शामिल थे, जो भर्ती प्रक्रिया में सुधार और जवाबदेही की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन को लेकर दिल्ली चलो आंदोलन चलाया गया था। पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले लोगों को तीन बजे जंतर-मंतर से हटाया। इसके पहले, गुरुवार को पुलिस ने कई अभ्यर्थियों और शिक्षकों को गिरफ्तार किया था, जिससे लोगों में गुस्सा और बढ़ गया।
एसएससी चयन पोस्ट परीक्षा में विवाद, अभ्यर्थी नाराज
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि एसएससी की चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक हुई। इसमें कई समस्याएं सामने आईं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 से 26 जुलाई के बीच होने वाली कुछ परीक्षाएं प्रशासनिक और तकनीकी वजह से रद्द कर दी गईं, लेकिन सही वजह नहीं बताई गई। कुछ अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बदलकर कानपुर से कर्नाटक कर दिया गया। उनका यह भी आरोप है कि परीक्षा में हर दिन सवाल एक जैसे आ रहे हैं, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।