Man Funs With Cobra Snake: सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। खासकर जब बात हो किंग कोबरा जैसे जहरीले सांप की, तो इंसान ही नहीं, जानवर भी दूर भागते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मौत से खेलने में भी मजा लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक खतरनाक और दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप के साथ खेलते-खेलते अपनी जान गंवा बैठता है।
सांप के साथ किया मजाक
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति किंग कोबरा को हाथ में पकड़कर लगातार उसे चिढ़ा रहा है कभी उसकी गर्दन पकड़ता है। कभी उसे गले में डालकर डांस करता है और बार-बार उसे थप्पड़ मारता है। देखते ही देखते, सांप गुस्से में आकर उसे उंगली पर काट लेता है। काटते ही कुछ देर बाद वह शख्स वहीं बेहोश होकर गिर जाता है।
⚠️: Don’t play with snakes
https://t.co/s9AjmmaM22— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 31, 2025
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहर इतना तेज था कि इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
ये खतरनाक वीडियो @gharkekalesh नाम के X (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ चेतावनी दी गई है, ‘सांप कोई खिलौना नहीं है, उससे दूरी बनाए रखें।’ लोगों ने कमेंट कर लिखा, ‘ये बेवकूफी नहीं, खुद को मौत के हवाले करना है।’