Video: घर में घुसा बाढ़ का पानी, पुलिस ने फूल और दूध चढ़ाकर की पूजा; लगाए ‘जय गंगा मैया’ के नारे

Prayagraj Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद अनोखा और चर्चा में आया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी अपने घर में घुसे बाढ़ के पानी की पूजा करता नजर आ रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा!

जहां एक तरफ भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं, वहीं इस पुलिसकर्मी ने बाढ़ के पानी को ‘गंगा मैया’ मानकर उसका पूजन किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबका ध्यान खींच लिया।

घर में घुसा बाढ़ का पानी
वीडियो में अधिकारी चंद्रदीप निषाद, जो पुलिस की वर्दी में हैं, अपने घर के बाहर जमा हुए पानी में फूल और दूध अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय हमारे घर माता गंगे का आगमन हुआ। दरवाजे पर माता गंगे का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। जय गंगा मैया।’

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
एक दूसरे वीडियो में निषाद बाढ़ के पानी में डुबकी लगाते भी नजर आए, जिसमें साफ दिखता है कि पानी उनकी छाती तक पहुंच चुका है। यह वीडियो @chandradeep_nishad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। किसी ने लिखा –
‘ये होती है आस्था!’ तो किसी ने कहा – ‘स्थिति गंभीर है, पूजा नहीं राहत की जरूरत है।’

उत्तर भारत में बाढ़ का कहर
हाल के दिनों में उत्तर भारत में मूसलधार बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।