Leopard Attack On Dog: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई मजेदार और खौफनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी जंगल में शिकार करता बाघ दिखता है, तो कभी किसी गांव या शहर में घुस आता तेंदुआ। अब एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस वीडियो में एक तेंदुआ रात के समय एक कुत्ते को घर के बाहर से शिकार बनाकर ले जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है और अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के सामने एक शख्स खड़ा है और कुछ दूरी पर एक कुत्ता बैठा है। तभी अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकलता है, झपट्टा मारता है और कुत्ते को उठाकर वहां से गायब हो जाता है। सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो जाता है और देखने वालों के होश उड़ जाते हैं।
कहां का है वीडियो?
यह वीडियो @patan_gallery_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं –
‘बापरे! ये तो बहुत डरावना था।’
‘आईशप्पथ, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।’
‘थरारक वीडियो है ये।’
शहरों में आ रहे जानवर
अब ये कोई नई बात नहीं है कि जंगल खत्म होने की वजह से जंगली जानवर गांव और शहरों की ओर आने लगे हैं। अक्सर बाघ, तेंदुए जैसे जानवर इंसानों या पालतू जानवरों को निशाना बनाते हैं।