अगस्त में घूमने की प्लानिंग? ये 4 जगहें बना सकती हैं आपकी छुट्टियों को यादगार

अगस्त का महीना घूमने-फिरने के लिए सबसे खूबसूरत समय माना जाता है। बारिश की हल्की फुहारें, हरियाली से ढकी वादियां और मौसम का ठंडा मिज़ाज। यह सब मिलकर एक परफेक्ट ट्रैवल का माहौल बनाते हैं। अगर आप भी इस अगस्त छुट्टियों का आनंद लेने का सोच रहे हैं, तो भारत में कुछ ऐसे डेस्टिनेशन हैं जो आपके ट्रिप को खास बना सकते हैं।

कन्याकुमारी : जहां सूरज उगता भी है और डूबता भी

देश के सबसे दक्षिणी छोर पर बसा कन्याकुमारी एक ऐसा स्थान है जहां आप एक ही जगह से सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों देख सकते हैं। तीन समुद्रों के संगम पर स्थित यह जगह न केवल प्राकृतिक रूप से सुंदर है, बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी काफी खास है। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह की तलाश में हैं, तो कन्याकुमारी आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है।

नागालैंड : संस्कृति, संगीत और सुकून का संगम

अगर आप कुछ हटकर और शांत अनुभव चाहते हैं, तो नागालैंड जरूर जाएं। पूर्वोत्तर भारत की यह खूबसूरत राज्य हरी-भरी पहाड़ियों, आदिवासी संस्कृति और लोक संगीत-नृत्य के लिए मशहूर है। अगस्त में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। दोस्तों या पार्टनर के साथ यह जगह एकदम अलग और ताजगी भरा अनुभव दे सकती है।

वायनाड : प्रकृति के करीब एक रोमांटिक ट्रिप

केरल का वायनाड अगस्त में हरियाली से सराबोर हो जाता है। यहां के झरने, कॉफी बागान और ट्रैकिंग ट्रेल्स इसे नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग बना देते हैं। अगर आप अपनी पत्नी या पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो वायनाड एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य आपको लंबे समय तक याद रहेगा।

बूंदी : शाही इतिहास के बीच सुकून भरे पल

राजस्थान के कोटा के पास बसा छोटा-सा शहर बूंदी, अपने किलों, बावड़ियों और पुरानी हवेलियों के लिए मशहूर है। अगस्त में हल्की बारिश के कारण यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। यहां की गलियों में घूमते हुए आपको लगेगा कि जैसे आप इतिहास में जी रहे हों। यह डेस्टिनेशन उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर शांति और संस्कृति का अनुभव करना चाहते हैं।