मोबाइल कॉल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और जपं सदस्य पुत्र के बीच हुई गालीगलौच, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
मोहम्मद जावेद बनखेड़ी। अवैध मिट्टी उत्खनन और परिवहन को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के पुत्र के बीच गाली गलौच का मामला पुलिस थानें में दर्ज हुआ। मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल ने एफआईआर में लिखवाया है कि बाचावानी से अवैध मिट्टी उत्खनन और परिवहन हो रहा है। गांव के कुछ व्यक्तियों मिट्टी का पुराव करवाना चाहते है। इसी बात को लेकर रमेश पटेल ने उमरधा निवासी आशीष बादल से मोबाइल कॉल पर बात की। रमेश पटेल ने आशीष बादल से आग्रह किया कि मेरे गांव के कुछ व्यक्ति अपने ट्रेक्टर से मिट्टी लेने आएं तो परेशान मत करना। इस बात पर आशीष बादल ने मोबाइल कॉल पर ही गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जबकि आशीष बादल का कहना है कि मैं रेत-मिट्टी के अवैध व्यापार में लिप्त नही हूं। हालांकि मेरे पास मंडल जी का कॉल आया था, जो मिट्टी पुराव का दबाव बना रहें थें। कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद किया हुआ मुझे कोई जानकारी नही है। मेरे उपर झूठी शिकायत दर्ज हुई है।