नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर के प्रति अपने प्रेम और प्रतिबद्धता को खुलकर जाहिर किया। उन्होंने कहा कि “इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ सकता हूं, चाहे वो मुख्यमंत्री ही क्यों न हों।” विजयवर्गीय ने यह बात राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज जो पहचान उन्हें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर मिली है, वह इंदौरवासियों के प्रेम और समर्थन का नतीजा है।
इंदौर की मिट्टी से लगाव, दिल्ली में भी होती है याद
मंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें अपने घर की नहीं, बल्कि इंदौर की “सिकनेस” होती है। यदि 5-6 दिन तक इंदौर से बाहर रहें, तो लौटने की बेचैनी होने लगती है। उन्होंने इंदौर की हवा, यहां के लोगों के प्रेम और अपनत्व को अनमोल बताया। उन्होंने कहा कि उनके महापौर कार्यकाल के कार्य आज भी जनता याद करती है, जो इंदौरवासियों की वफादारी को दर्शाता है।
हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर निरंतर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में आज राऊ विधानसभा क्षेत्र में विधिवत पूजा-अर्चन के साथ विकास कार्य की आधारशिला रखी।
मध्यप्रदेश सरकार का प्रत्येक प्रयास जनभावनाओं की पूर्ति के लिए है। हमारा संकल्प प्रदेश को आत्मनिर्भर… pic.twitter.com/igo0bKm82E
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 2, 2025
हर क्षेत्र में नंबर वन बनना है: डबल इंजन सरकार का लक्ष्य
विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सफाई में देशभर में पहले स्थान पर है, लेकिन यह केवल शुरुआत है। उन्होंने संकल्प लिया कि इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया जाएगा। चाहे वो बुनियादी ढांचे का विकास हो या नागरिक सुविधाएं, इंदौर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार (राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार) इंदौर को नए विकास शिखरों तक पहुंचा रही है।
प्रधानमंत्री भी इंदौर की तारीफ करते हैं
विजयवर्गीय ने गर्व से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की प्रशंसा करते हैं और इसे “नया दौर” बताते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर के निवासी न केवल मधुर और सहयोगी हैं, बल्कि विकास की दिशा में भी सजग हैं।
अन्य नेताओं के विचार
मंत्री तुलसीराम सिलावट
उन्होंने कहा कि टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर सबसे पहले इंदौर से ही शुरू हुआ, जो शहर की तरक्की और परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव को दर्शाता है।
विधायक मधु वर्मा
उन्होंने बताया कि जिस सड़क का भूमिपूजन हुआ है, उसकी 104 फीट की चौड़ाई होगी और यह काफी समय से लोगों की मांग रही है। यह निर्माण पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की संयुक्त भागीदारी से होगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव
भार्गव ने कहा कि इस पूरी सड़क का निर्माण नगर निगम की जिम्मेदारी है और हम इसे 104 फीट चौड़ी बनाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजा रघुवंशी हत्याकांड का जिक्र करते हुए सोनम और उसके माता-पिता को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यदि सोनम को उचित संस्कार और मार्गदर्शन मिला होता, तो उसके माता-पिता को आज समाज में सिर झुकाने की नौबत नहीं आती। विजयवर्गीय ने इसे पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों में गिरावट का नतीजा बताया और भविष्य की पीढ़ियों के लिए संस्कारों को प्राथमिकता देने की बात कही।