Ind Vs Eng: लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चौंका दिया। जहां एक ओर भारतीय टेल-एंडर्स की बल्लेबाज़ी लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है, वहीं शनिवार, 2 अगस्त को आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर ऐसा हमला बोला कि मैच का रुख ही बदल गया।
Ind Vs Eng: टेल का तूफानी जवाब
लगभग एक महीने पहले, भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों पर अधिक ज़िम्मेदारी लेने की बात कही थी। अब ऐसा लगता है कि टेल ने कप्तान की बात को चुनौती के रूप में लिया और तीसरे दिन अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया।
आकाशदीप, जिन्हें रात के समय यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बचाने के लिए नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया था, उन्होंने 94 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक था। उन्होंने सुबह की कठिन परिस्थितियों में 12 चौकों के साथ इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी तेजी से रन बटोरते हुए इंग्लैंड के थके हुए आक्रमण पर प्रहार किया। दोनों बल्लेबाज़ों की फुर्तीली पारियों ने भारत को सीरीज बराबर करने की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ा दिया।
Ind Vs Eng: इंग्लैंड की रणनीति में दरार
आकाशदीप की आक्रामकता से परेशान इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को दो बार ड्रेसिंग रूम लौटकर रणनीति बदलनी पड़ी। टीम की फील्डिंग भी उनके लिए सिरदर्द बन गई — जैक क्रॉली ने आकाशदीप का आसान कैच 21 रन पर छोड़ दिया, जिसका खामियाज़ा उन्हें भारी पड़ गया।
इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने संयम बरतते हुए अपनी पारी को संभाल कर आगे बढ़ाया और चुपचाप शतक की ओर बढ़ते नज़र आए।
हालांकि तीसरे सत्र में इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की। उन्होंने पहले आकाशदीप को आउट किया और फिर लंच के बाद शुभमन गिल और करुण नायर के विकेट जल्दी-जल्दी निकाल कर भारत को अस्थायी संकट में डाल दिया।
शुभमन गिल, जो इस सीरीज में 754 रन बनाकर पहले ही शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लंच के बाद पहली ही गेंद पर इनस्विंग डिलीवरी पर एलबीडब्ल्यू हो गए। यह उनके लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण अंत था, लेकिन पूरी श्रृंखला में उनका योगदान युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
करुण नायर, जो शुभमन के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए, शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे। पहली ही गेंद पर गस एटकिंसन की तेज़ बाउंसर उनकी उंगली पर लगी और उसके बाद नायर 32 गेंदों में बेहद असहज नजर आए।
Ind Vs Eng: भारत की मज़बूत स्थिति
हालांकि इंग्लैंड ने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर की पारियों ने पहले ही भारत को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया था। इस तीसरे दिन के खेल ने न केवल इंग्लैंड का आत्मविश्वास तोड़ा, बल्कि भारतीय टेल की क्षमता को भी पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दिया।
यह मैच अब निर्णायक मोड़ पर है, और यदि भारत इसे जीतकर सीरीज बराबर कर लेता है, तो इसका श्रेय उस टेल-एंड आक्रमण को जाएगा, जिसे कभी हल्के में लिया जाता था।