मध्यप्रदेश में आए दिन अकस्मात मौसम के बदलते मिजाज ने जहां आम जनजीवन प्रभावित कर रखा हैं। वहीं इन दोनों बदलते मौसम ने लोगों को बीमार कर रखा हैं। बुधवार को मतलब आज सुबह से ही आसमान में मेघों का काला घना डेरा छाया हुआ है। इसी के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, तो वहीं बुधवार यानी कल रात को भी तेज हवाओं का प्रभाव देखने को मिला है।
प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव का सिलसिला जारी हैं। मौसम में रोजाना हो रहे परिवर्तन के चलते कभी टेंपरेचर में वृद्धि से गर्मी महसूस होने लगी हैं, तो कभी तेज हवाएं और बेमौसम हो रही बारिश एवं बूंदाबांदी मौसम में थोड़ी ठंड़क जरूर बढ़ा रही है। MP मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में 4 वेदर सिस्टम सक्रिय है और 20 अप्रैल को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिससे मौसम की एक्टिविटीज में परिवर्तन आएगा और फिर बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। आज इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ बादल के छाए रहने के प्रबल आसार बने हुए है।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आंधी और तूफान का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि राजस्थान में चक्रवात बन रहा है। यही वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले समय में एक बार फिर से झमाझम बारिश हो सकती है। टेंपरेचर में अधिक बढ़ोतरी होने से मध्य प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है क्योंकि प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है और तेज गर्मी की वजह से लोग घर से निकलने में परेशान हो रहे हैं।
मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
देश के मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस पड़ोस बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन बना हुआ है। इसके आलावा महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके कारण 20 और 25 अप्रैल को भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।
धुंआधार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज आंधी चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे तक इन संभागो के जिलों में तेज हवा सहित आंधी तूफान के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी से हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट
20 अप्रैल गुरूवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर।
21 अप्रैल शुक्रवार को भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।