Rohit Sharma के संदेश ने यशस्वी जायसवाल के ओवल टेस्ट शतक को कैसे प्रेरित किया

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन, भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी छठी टेस्ट शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 164 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 118 रन बनाने वाले यशस्वी की इस शानदार पारी के पीछे एक खास प्रेरणा थी — टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक संदेश।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा से मिलने के बाद मिली प्रोत्साहन ने उन्हें लगातार खेलने का हौसला दिया। उन्होंने कहा,
“विकेट थोड़ी मुश्किल थी, खासकर गेंद के मूवमेंट और सीम मूवमेंट की वजह से। रोहित भाई से मिलने पर उन्होंने मुझे एक सरल सा संदेश दिया — बस खेलते रहो। यही बात मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी।”

Rohit Sharma: यशस्वी का मैच में सकारात्मक दृष्टिकोण

यशस्वी ने बताया कि विकेट की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में एक स्पष्ट रणनीति बनाई थी।
“यहाँ हमारी आखिरी पारी थी, इसलिए मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था। मुझे जितना हो सके रन बनाते जाना था। पहले पारी में विकेट देखकर मैंने सोचा कि सबसे अच्छा तरीका होगा सकारात्मक बल्लेबाजी करना और गेंदबाजों पर दबाव बनाना। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा था कि गेंदबाज कहाँ गेंद डालेंगे और मैं कहाँ रन बना सकता हूँ।”

इस मानसिकता ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत नाइटवॉचमैन आकाश दीप के साथ मजबूत साझेदारी से की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 150 गेंदों में 107 रन जोड़े, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप पर दबाव बना। आकाश दीप ने भी अपनी पहली टेस्ट अर्धशतकीय पारी खेली और 94 गेंदों में 66 रन बनाए।

Rohit Sharma: महत्वपूर्ण साझेदारियाँ और भारत की बढ़त

आकाश दीप के बाद यशस्वी ने करुण नायर और रवींद्र जडेजा के साथ भी महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं, जिनसे भारत की बढ़त 250 रन तक पहुंची। तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए थे और मैच में भारत का दबदबा साफ नजर आ रहा था।