Eng Vs Ind: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की पारी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसे शायद कोई पहले से नहीं भांप सका था। नाइटवॉचमैन के रूप में क्रीज पर आए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने वह कर दिखाया, जिसकी उनसे उम्मीद नहीं की जा रही थी। उन्होंने न केवल इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की, बल्कि अपना पहला टेस्ट अर्धशतक भी जड़ दिया।
Eng Vs Ind: पहले ओवर से ही दिखा इरादा
भारत उस समय पिछड़ रहा था और पिच पर गेंद हलचल कर रही थी, लेकिन आकाश दीप ने बचाव के बजाय आक्रमण की रणनीति अपनाई। पहले ही ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद उन्होंने एटकिनसन और जोश टंग जैसे तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ भी बिना झिझक शॉट्स खेले और जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटे।
उनकी 94 गेंदों में 66 रनों की पारी केवल आंकड़ों की कहानी नहीं थी, बल्कि एक जुझारूपन और ज़िम्मेदारी का प्रतीक बन गई। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रनों की अहम साझेदारी की और भारत को दूसरी पारी में 396 रनों तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई। इंग्लैंड को अब सीरीज जीतने के लिए 374 रन बनाने हैं, और तीसरे दिन का अंत उन्होंने 1 विकेट पर 50 रन के स्कोर पर किया।
Eng Vs Ind: गिल और राहुल ने की तारीफ
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने aआकाश दीप की इस पारी को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
“हम अकसर मजाक करते रहते हैं कि बल्लेबाज़ बोलते हैं—’थोड़ा तो कंट्रीब्यूट करो।’ आज आकाश ने उसी का जवाब दे दिया।”
गिल ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले आकाश को कहा था कि अगर कोई गेंद उसके ‘रडार’ में आए, तो रन बनाने से ना चूके।
वहीं केएल राहुल ने भी खुलासा किया कि उन्होंने दिन की शुरुआत में आकाश से बातचीत की थी।
“मैंने उसे बस इतना कहा कि खुद को बल्लेबाज़ समझो और अपना विकेट मत फेंको। जितना हो सके उतना समय क्रीज़ पर बिताओ, मजा लो, लेकिन ज़िम्मेदारी के साथ खेलो। और उसने सच में वही किया, जिससे हम सब बहुत खुश हैं,” राहुल ने कहा।
Eng Vs Ind: “मैं आउट नहीं होना चाहता था”: आकाश दीप
मैच के बाद आकाश दीप ने बताया कि उन्होंने पूरी रात यही सोचते हुए बिताई कि उन्हें आउट नहीं होना है।
“अगर कोई बहुत अच्छी गेंद मिलती है तो ठीक है, लेकिन मुझे खुद से कोई गलती नहीं करनी थी, चाहे गेंद शरीर पर ही क्यों न लग जाए। टीम को मेरी ज़रूरत थी और मैंने जायसवाल के साथ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, जो मेरे लिए बेहद खास है,” उन्होंने कहा।