Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन साफ-सुथरी और दमकती हो, लेकिन जब बात घुटनों की आती है तो वहां का कालापन परेशानी बन जाता है। घुटनों का रंग अक्सर शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में गहरा हो जाता है, जिससे लोग शॉर्ट्स या घुटनों तक के कपड़े पहनने से झिझकने लगते हैं।
ये न सिर्फ लुक पर असर डालता है बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देता है। अगर आप भी घुटनों के डार्कनेस से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो बिना किसी खर्च के आपके घुटनों को फिर से साफ और सुंदर बना सकते हैं।
1. नींबू और शहद का जादू
नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और शहद स्किन को मॉइश्चर देता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे घुटनों पर लगाएं। हल्के हाथों से रब करें और 15 मिनट बाद धो लें। ये नुस्खा हर दूसरे दिन अपनाएं।
2. दही और बेसन से स्किन पाएं साफ
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और बेसन में मौजूद स्क्रबिंग प्रॉपर्टीज मिलकर स्किन की गंदगी और डेड स्किन हटाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे घुटनों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए धो लें।
3. हल्दी और दूध का कमाल
हल्दी में एंटीसेप्टिक और स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक चुटकी हल्दी में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे घुटनों पर लगाएं, सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
नतीजे कब दिखेंगे?
अगर आप इन नुस्खों को नियमित रूप से हफ्ते में 3 बार अपनाते हैं, तो एक हफ्ते में ही फर्क नजर आने लगेगा। साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें।