Dark Lips Hacks: हर कोई चाहता है कि उसके होंठ नैचुरली गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत दिखें। लेकिन लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स, ज्यादा धूप, स्मोकिंग और गलत आदतों के कारण होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं। कई लोग बार-बार लिप बाम या लिपस्टिक बदलते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता। ऐसे में आपके काम आ सकता है एक बेहद आसान घरेलू उपाय गुलाब जल और शहद का जादुई मिश्रण।
क्यों होते हैं होंठ काले?
ज्यादा समय तक धूप में रहना
स्मोकिंग करना
बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीना
सस्ते और केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
होंठों की सही देखभाल न करना
गुलाबी होंठों के लिए क्या करें?
गुलाब जल + शहद = नेचुरल लिप केयर
गुलाब जल में स्किन को रिपेयर करने वाले और ठंडक देने वाले गुण होते हैं। यह होंठों की ड्रायनेस दूर करता है, उनमें नमी बनाए रखता है और धीरे-धीरे उनके कालेपन को भी कम करता है। वहीं, शहद में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होंठों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
एक कटोरी में 1 चम्मच गुलाब जल और ½ चम्मच शहद मिलाएं।
इसे अपने होंठों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें या रातभर भी लगा सकते हैं।
रोजाना इसका इस्तेमाल करें।
कुछ जरूरी टिप्स
रोजाना होंठों को स्क्रब करें – ब्राउन शुगर + शहद से।
धूप में बाहर जाते समय SPF वाला लिप बाम लगाएं।
स्मोकिंग और कैफीन से दूरी बनाएं।
खूब पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें।
कब मिलेगा रिजल्ट?
अगर आप यह नुस्खा नियमित अपनाते हैं, तो 7 से 10 दिनों में आपके होंठ पहले से ज्यादा सॉफ्ट और गुलाबी दिखने लगेंगे। महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जगह यह आसान तरीका अपनाकर आप पा सकते हैं हमेशा के लिए नेचुरल खूबसूरती।