आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, बनेंगे बिगड़े काम

Sawan Somvar 2025 : सावन का पावन महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और भोलेनाथ के भक्तों के लिए यह समय विशेष महत्व रखता है। शिव भक्तों के लिए सावन का हर सोमवार बहुत ही शुभ और फलदायक माना जाता है, लेकिन आखिरी सोमवार का पुण्यफल और भी ज्यादा होता है। इस साल सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त 2025 को पड़ रहा है। अगर आप इस दिन शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कुछ खास चीजें जरूर अर्पित करें।

आइए जानते हैं कि सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए ताकि जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और मनचाही कामनाओं की पूर्ति हो सके।

1. बेलपत्र : भोलेनाथ का सबसे प्रिय पत्ता

शिवजी की पूजा में बेलपत्र का विशेष स्थान है। मान्यता है कि अगर श्रद्धा से शिवलिंग पर तीन या पांच बेलपत्र चढ़ाए जाएं तो पापों का नाश होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बेलपत्र को शुद्ध जल से धोकर साफ मन और श्रद्धा के साथ चढ़ाना चाहिए।

2. धतूरा : नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति

धतूरा शिवजी को अत्यंत प्रिय है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, इसे मोक्ष प्राप्ति का प्रतीक भी माना जाता है।

3. गंगाजल : शुद्धता और पुण्य का प्रतीक

गंगाजल को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना गया है। सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी होता है। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मन की अशुद्धियां दूर होती हैं।

4. रुद्राक्ष : शिव का दिव्य प्रतीक

रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है। आप शिवलिंग पर एक रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला चढ़ा सकते हैं। मान्यता है कि इससे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आर्थिक उन्नति तथा मनोवांछित फल मिलता है।

5. कच्चा दूध : सुख और शांति का सूत्र

शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है। अगर आप कच्चे दूध में थोड़ा शहद मिलाकर अभिषेक करते हैं, तो इससे संतान सुख, वैवाहिक जीवन में शांति और मन की पवित्रता बनी रहती है।

Disclaimer : यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। स्वतंत्र समय इसकी प्रामाणिकता या वैज्ञानिक पुष्टि का समर्थन नहीं करता है।