No Makeup Look Tips: जैसे-जैसे फैशन बदलता है, वैसे ही मेकअप के ट्रेंड्स भी तेजी से बदलते हैं। आजकल वर्किंग वुमन के बीच No Makeup Look का क्रेज बहुत बढ़ गया है। ये लुक न सिर्फ सिंपल और क्लीन दिखता है, बल्कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। अगर आप भी रोज़ ऑफिस जाने से पहले जल्दी में रहती हैं, तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है।
1. सबसे पहले करें स्किन को प्रेप
किसी भी मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करना जरूरी है। चेहरे को पानी से धोकर साफ करें। फिर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद प्राइमर अप्लाई करें। बाहर जाना है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। कुछ मिनट रुकें ताकि सभी प्रोडक्ट चेहरे में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएं।
2. हल्का बेस बनाएं
इस लुक के लिए भारी फाउंडेशन या लेयरिंग की जरूरत नहीं होती। सिर्फ कंसीलर से जहां जरूरत हो वहां कवरेज दें, फिर थोड़ा सा फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं। इसके ऊपर लाइट मेकअप पाउडर लगाएं ताकि मेकअप सेट रहे। अंत में एक सॉफ्ट ब्लश लगाएं जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आए।
3. आंखों को करें थोड़ा हाइलाइट
अगर आप चाहें तो हल्का काजल या मस्कारा लगा सकती हैं। इससे आंखें उभरी हुई और फ्रेश लगेंगी। चाहें तो आइब्रो को भी हल्के हाथों से शेप दे सकती हैं।
4. लिपस्टिक में रखें सादगी
No Makeup Look के लिए न्यूड या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक परफेक्ट होती है। चाहें तो इसके ऊपर थोड़ा सा ग्लॉस भी लगा सकती हैं। इससे लिप्स हेल्दी और सॉफ्ट दिखते हैं।