Srinagar Airport Video: श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक आर्मी ऑफिसर ने ज्यादा वजन वाले बैग को लेकर हुए विवाद में SpiceJet के कर्मचारियों पर जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में चार कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना 26 जुलाई 2025 की है, जब श्रीनगर से दिल्ली जा रही फ्लाइट SG-386 की बोर्डिंग चल रही थी। अधिकारी के पास 16 किलो के दो बैग थे, जबकि नियमों के मुताबिक सिर्फ 7 किलो तक का केबिन बैग ले जाना मंजूर होता है। जब कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क देने को कहा, तो वह भड़क गए।
The person who attacked SpiceJet staff is an army officer. He attacked them after a minor argument over payment of cabin luggage. One person is injured in the attack.
We hope that strict action will be taken against whoever is responsible.
📍 Srinagar Airport pic.twitter.com/nNbRogTeVJ
— Mohd Nadeem Siddiqui🇮🇳 (@nadeemwrites) August 3, 2025
स्पाइसजेट के मुताबिक, अधिकारी ने पहले कर्मचारियों को गालियां दीं और फिर लात-घूंसे बरसाने लगे। एक कर्मचारी को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया गया। जब दूसरा कर्मचारी उसकी मदद के लिए झुका, तो आर्मी ऑफिसर ने उसके जबड़े पर लात मारी जिससे उसे नाक और मुंह से खून निकलने लगा। इस हमले में एक कर्मचारी को स्पाइनल फ्रैक्चर भी हुआ है।
CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने तुरंत स्थिति को संभाला और अधिकारी को रोका। एयरलाइन ने कहा कि यह साफ तौर पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन था क्योंकि अधिकारी ने जबरदस्ती एरोब्रिज में घुसने की भी कोशिश की थी। घायल कर्मचारियों का इलाज जारी है और पुलिस में FIR दर्ज कर दी गई है। स्पाइसजेट ने आरोपी को नो-फ्लाय लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना ने देशभर में एयरपोर्ट सुरक्षा और यात्रियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो देख लोगों में गुस्सा है और वे दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।