VIDEO: खेत में छोटी बच्चियों ने सलमान खाने के गाने पर किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन्स ने लूटा सबका दिल!

Village Girls Dance On Tere Naam Song: आजकल सोशल मीडिया के जरिए गांव का टैलेंट भी दुनिया के सामने आ रहा है। पहले शहरों की स्कूलों और कार्यक्रमों के वीडियो ही वायरल होते थे, लेकिन अब गांव के बच्चों की कला भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोटी बच्चियां खेत में डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत के बीचों-बीच कुछ छोटी-छोटी लड़कियां ‘आजा भीग ले पिया’ गाने पर डांस कर रही हैं। इनका डांस तो शानदार है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों का दिल जीता है उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स ने। हर स्टेप में उनकी मासूमियत और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bidhan Mandal (@chhoti_bristi5631)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @chhoti_bristi5631 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा,’गांव का असली टैलेंट दिखा दिया इन बच्चियों ने!’
दूसरे ने कहा,’इतने प्यारे एक्सप्रेशन्स हैं कि दिल खुश हो गया।’
तीसरे यूजर ने लिखा,’इनके जैसा डांस तो बड़े-बड़े नहीं कर पाते!’

इस वीडियो को देखकर साफ है कि प्रतिभा शहरों तक सीमित नहीं है, बस सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स से उन्हें पहचान मिलने लगी है। इन बच्चियों ने दिखा दिया कि अगर दिल में हुनर हो, तो मंच की कोई जरूरत नहीं – खेत भी स्टेज बन सकता है!