WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने आखिरकार अपनी हार की श्रृंखला तोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आखिरी गेंद पर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे जेसन होल्डर, जिन्होंने पहले 4 विकेट लेकर गेंद से कमाल दिखाया और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच वेस्टइंडीज के नाम किया।
यह जीत वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम रही क्योंकि वे इससे पहले लगातार 7 टी20 मुकाबलों में हार झेल चुके थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5-0 की शर्मनाक हार भी शामिल थी।
WI vs PAK: पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लड़खड़ाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। 10वें ओवर तक ही टीम का स्कोर 53 रन पर 4 विकेट हो चुका था।
हालांकि, हसन नवाज (23 गेंदों पर 40 रन) और कप्तान सलमान आगा (33 गेंदों पर 38 रन) ने बीच के ओवरों में थोड़ी स्थिरता दी और पाकिस्तान को 133/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके और पाकिस्तान की पारी को समय-समय पर झटके दिए।
WI vs PAK: वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही। 70 रन तक 5 विकेट गिर चुके थे, जिसमें रोस्टन चेज का विकेट भी शामिल था, जो सैम अय्यूब की गेंद पर आउट हुए।
मोहम्मद नवाज ने पहले मैच की तरह एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ा दीं।
मोटी और शेफर्ड ने दिखाई उम्मीद
टीम को संकट से निकालने का काम किया गुड़कश मोटी ने, जिन्होंने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए और फिर रोमारियो शेफर्ड ने 11 गेंदों पर 15 रन जोड़कर लक्ष्य के करीब पहुंचाया। शेफर्ड ने अंतिम से पहले ओवर में हसन अली के खिलाफ 10 रन भी बटोरे।
आखिरी ओवर में होल्डर का ‘हीरो मोमेंट’
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 8 रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी ने दूसरे गेंद पर शेफर्ड को आउट कर मैच में रोमांच भर दिया। इसके बाद होल्डर और शमार जोसेफ ने तीन गेंदों पर तीन सिंगल लिए। पांचवीं गेंद वाइड गई और अब तीन रन अंतिम गेंद पर चाहिए थे।
जेसन होल्डर ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई, और इस प्रदर्शन के चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी घोषित किया गया।
WI vs PAK: तीसरा टी20 और आगे की सीरीज़
अब यह टी20 सीरीज़ 1-1 से बराबर हो चुकी है और निर्णायक तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को लॉडरहिल में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज़ की ओर रुख करेंगी।