‘Turu Lob…!’, सड़क पर पानी भरा देख युवक ने गर्लफ्रेंड को उठाकर कराया पार, Video देख लोग बोले-‘भाई जैसी किस्मत…’

Girlfriend-Boyfriend Video: सच्चा प्यार वही जो हर मुश्किल में साथ दे और ये बात एक वायरल वीडियो ने फिर से साबित कर दी है। सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर सड़क पार कराता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है, ‘यही होता है असली प्यार!’

वीडियो में दिख रहा है कि एक कपल सड़क पार कर रहा है, लेकिन सड़क पर पानी भरा हुआ है। ऐसे में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठा लेता है ताकि उसके पैर गीले न हों। इस पूरे मोमेंट को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है। वीडियो को @relatwithyouu_._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

यूजर्स वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है, ‘भाई जैसी किस्मत सबकी हो!’ तो कोई कह रहा है, ‘ऐसा लाइफ पार्टनर हम भी डिजर्व करते हैं!’ इस वीडियो ने इंटरनेट पर ‘कपल गोल्स’ सेट कर दिए हैं। लोग इस कपल की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और दिल से दुआएं दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को धूप में चप्पल पहनाकर खुद नंगे पैर चल रहा था। उस वीडियो को देखकर भी लोगों की आंखें नम हो गई थीं। इन वायरल वीडियोज से एक बात साफ है – प्यार दिखावे से नहीं, एफर्ट से साबित होता है। और जो इंसान आपके लिए सबसे ज़्यादा एफर्ट करता है, वहीं आपका सच्चा साथी होता है।