Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अपना 39वां टेस्ट शतक जड़ दिया। इस ऐतिहासिक पारी के साथ उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (38 शतक) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
