Virat Kohli: ‘देश को आपकी ज़रूरत है’, अंतिम टेस्ट में भारत के हार के कगार पर पहुंचने पर शशि थरूर को विराट कोहली की याद आई

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने अंतिम चरण में है, और इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति को लेकर भावुक टिप्पणी की है। थरूर ने कहा कि उन्हें इस श्रृंखला में कई बार कोहली की कमी महसूस हुई, लेकिन ओवल टेस्ट में हार के करीब खड़ी भारतीय टीम को देखकर उनकी यह कमी और भी ज्यादा खली।

ओवल टेस्ट में भारत इंग्लैंड द्वारा दिए गए 374 रनों के लक्ष्य को बचाने में संघर्ष करता नजर आया। इंग्लैंड की टीम, ओली पोप के नेतृत्व में, लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। ऐसे में थरूर ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने इस सीरीज़ में कई बार @imVkohli को मिस किया, लेकिन इस टेस्ट में उनकी सबसे ज़्यादा कमी महसूस हुई। उनकी हिम्मत, जुनून, मैदान पर मौजूदगी से मिलने वाला प्रेरणा, और उनका शानदार बल्लेबाज़ी कौशल — ये सब शायद इस मैच का परिणाम बदल सकते थे। क्या अभी भी उन्हें रिटायरमेंट से वापस बुलाना बहुत देर हो गई है? विराट, देश को आपकी ज़रूरत है!”

Virat Kohl की टेस्ट से विदाई

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 113 मैच खेले, जिनमें 9230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 रहा, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली को टेस्ट क्रिकेट का एक जुनूनी योद्धा माना जाता है, जिनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं।

मैदान पर Virat Kohli की भूमिका

कोहली न केवल एक शीर्ष बल्लेबाज़ रहे हैं, बल्कि उनका मैदान पर जोश और नेतृत्व भी टीम के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत रहा है। जब भी टीम दबाव में होती थी, कोहली की मौजूदगी से खिलाड़ी खुद को प्रेरित महसूस करते थे। उनका आक्रामक रवैया और हर परिस्थिति में जीत की भूख ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

क्या हो सकती है वापसी?

थरूर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और कई फैंस भी उनकी इस बात से सहमत नजर आ रहे हैं। हालांकि कोहली ने अपने फैसले को अंतिम बताया था, लेकिन थरूर जैसे प्रतिष्ठित नेताओं की भावनात्मक अपील एक बार फिर उस सवाल को जन्म देती है — क्या कोहली फिर से मैदान पर उतर सकते हैं?