MP Weather: मध्यप्रदेश में पांच मौसमी सिस्टम सक्रिय, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय मौसमी तंत्र के कारण कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में मौसम विभाग ने सोमवार को भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में करीब 4.5 इंच तक वर्षा हो सकती है। इससे जनजीवन प्रभावित होने की पूरी संभावना है। रविवार को भी इन इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे वातावरण पूरी तरह नम बना हुआ है।

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर, दुकानों में घुसा पानी

उत्तरप्रदेश में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मध्यप्रदेश के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। इसका सीधा असर बाजारों पर पड़ा है। नदी का पानी सैकड़ों दुकानों में घुस गया है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई वर्षों बाद नदी इस तरह उफान पर आई है। जलभराव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है लेकिन हालात अभी नियंत्रण में नहीं हैं।

प्रदेश में सामान्य से 9 इंच अधिक वर्षा दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 28.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 9 इंच ज्यादा है। यह दर्शाता है कि इस बार मानसून प्रदेश में खासा मेहरबान रहा है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश से जलभराव और फसलों को नुकसान भी देखने को मिला है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक हो सकती है, बशर्ते अधिक जलभराव न हो।

छतरपुर और टीकमगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में वज्रपात की आशंका

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, सतना, पन्ना और निवाड़ी जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें और बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें।

प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के अन्य जिलों में भी अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी और जबलपुर जैसे जिलों में बादलों की आवाजाही और रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

राज्य के तापमान का ब्यौरा – कहां कितना रहा पारा

जहां तक अधिकतम तापमान की बात है, तो श्योपुर में सबसे अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम में 32.2 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 31 डिग्री, सिवनी में 30.8 डिग्री और उज्जैन, मंडला व खंडवा में 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा। इसके अलावा पचमढ़ी और राजगढ़ में 20.6 डिग्री, खरगोन में 20 डिग्री और अमरकंटक में 21.6 डिग्री तापमान रहा।

बड़े शहरों की स्थिति – उज्जैन सबसे गर्म, जबलपुर सबसे ठंडा

प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो उज्जैन में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इन शहरों में सबसे अधिक था। भोपाल का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, ग्वालियर का 30 डिग्री, इंदौर का 29.8 डिग्री और जबलपुर का 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि बारिश के चलते सभी शहरों में उमस बनी हुई है।