Weather Update: उत्तर भारत में मानसून सक्रिय, दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में होगी तेज बारिश, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय मानसून की सक्रियता के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं दिल्ली-NCR में भले ही रविवार को तापमान थोड़ा नीचे आया, लेकिन उमस के कारण लोग बेहद परेशान नजर आए। मौसम विभाग ने सोमवार से पूरे सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत

रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तेज उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूरे सप्ताह राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश होगी। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली जैसे इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। यह बारिश न सिर्फ तापमान कम करेगी बल्कि लंबे समय से बनी गर्मी और उमस से भी राहत दिलाएगी।

यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, अगले कुछ दिन मौसम रहेगा सुहाना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य में 9 अगस्त तक अच्छी बारिश होती रहेगी। बिहार में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा और मधुबनी जैसे जिलों में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। साथ ही हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलेंगी, जिससे उमस से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के संकेत

राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन जैसे जिलों में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट है। यहां पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन सोमवार से दो दिन भारी बारिश के संकेत हैं। इससे तापमान में गिरावट के साथ किसानों को भी राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश के भी कई जिले इस मानसूनी गतिविधि से प्रभावित होंगे। खासकर भिंड, शिवपुरी, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, सागर और छतरपुर में अगले 24 से 48 घंटे में तेज बारिश की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है।

हरियाणा और पंजाब में आंधी के साथ बारिश की संभावना

हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी और उमस महसूस की जा रही थी, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश से इसमें गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल और पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पहाड़ी राज्यों में अलर्ट, भूस्खलन की भी आशंका

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधमसिंह नगर में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों में उफान आने की आशंका है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में भी सक्रिय मानसून, कर्नाटक-केरल में तेज बारिश के आसार

देश के दक्षिणी हिस्सों में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। कर्नाटक में अगले सात दिनों तक लगातार वर्षा होने का अनुमान है। इसके अलावा केरल और लक्षद्वीप में भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। लोगों को जहां एक ओर गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।