Indore : प्रकृति केंद्रित विकास मंच द्वारा इंदौर में दो दिवसीय प्रकृति संवाद का कार्यक्रम 19 एवं 20 अगस्त , 2025 को आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम हेतु कार्यालय का उदघाटन एवं फोल्डर का विमोचन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु डॉ राकेश सिंघई के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य है कि भारत में थिंक टैंक के नाम से लोकप्रिय श्री के.एन.गोविंदाचार्य जी के राष्ट्रीय संयोजकत्व में प्रकृति केंद्रित विकास मंच पूरे देश के अलग-अलग प्रमुख शहरों में प्रकृति संवाद का आयोजन कर रहा है, इसी कड़ी में इंदौर में भी यह आयोजन होना है। आरएनटी मार्ग स्थित कॉरपोरेट हाउस में कार्यालय का उदघाटन व फोल्डर विमोचन हुआ।
इस अवसर पर नई दिल्ली से आए प्रकृति केंद्रित विकास मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजीत तिवारी ने कहा कि शुद्ध अन्न , शुद्ध जल और शुद्ध वायु ही हमारे जीवन का आधार है तथा इसके लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है। प्रकृति केंद्रित व्यवस्था, प्रकृति केंद्रित विकास और प्रकृति केंद्रित विचार ही नागरिकों के भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के डॉ. सर्वेश खंडेलवाल, अनिल मदान,अरविंद मंडलोई , श्वेतकेतु वैदिक , सुनील पण्ड्या, डॉ. शैलेंद्र शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शोभा पैठनकर ने किया और आभार प्रदर्शन प्रो.(डॉ) श्याम सुन्दर पलोड ने किया ।