देवोलीना ने लिया लीगल एक्शन, यूजर्स ने 7 महीने के बच्चे को स्किन कलर के लिए किया ट्रोल

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ एंजोय कर रही है। एक्ट्रेस शादी के बाद अपने बेटे की परवरिश पर खास ध्यान दे रही है।

देवोलीना ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। कपल ने अपने बेटे का नाम जॉय रखा। कुछ समय पहले ही देवोलीना ने बेटे का फेस दिखाया। एक्टेस का बेटा 7 महीना को हो चुका है।

उनके बेटे के स्किन कलर को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसपर एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर ट्रोलर्स के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किये है। उन्होंने ट्रोलर्स को जोरदार फटकार लगाई।

साथ ही देवोलीना ने ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया है। एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम में केस भी दर्ज भी करवाया है। देवोलीना ने साइबर क्राइम टीम के साथ हुई बातचीत के स्क्रीन शॉट भी शेयर किये है।

साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि- जैसा ट्रोल डिजर्व करते है, उन्हें उसी तरह से ट्रीट करिए। उन्होंने मेरे 7 महीने के बेटे को स्किन कलर के लिए और मेरी इंटरफेथ मैरिज को लेकर ट्रोल किया। आप सभी लोग ऐसे ट्रोल का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करिए, हम जल्द ही ऑफिशियली शिकायत दर्ज करवाएंगे।

आपको बता दें कि इसके बाद कई यूजर्स ने अपने अकाउंट ही डिलीट कर दिये है। देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। साथ ही एक्ट्रेस हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ रही है।