मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ ,बिहार, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में पांच दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं ओडिशा में 22-23 और बिहार में 24 अप्रैल को ओलावृष्टि का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। इसके अतरिक्त तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में पांच दिनों तक हल्की वृष्टि देखने को मिलेगी।
IMD के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार यानी की 24तारीख तक तेज गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के भी प्रबल आसार बने हुए हैं। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा हैं। अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर में भारी बारिश और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के पृथक पृथक क्षेत्रों में बरसात का अंदेशा जारी किया गया हैं।
Also Read – Saria Cement Rate: तगड़ी गिरावट से इतना सस्ता हुआ सरिया सीमेंट, जानिए ताजा रेट
जिसके साथ ही दक्षिण तटीय कर्नाटक और केरल में साधारण से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में भी वृष्टि होने की आशंका व्यक्त की गई है। वही पंजाब के कुछ इलाकों में आंधी तूफ़ान के साथ छिटपुट बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की आशंका बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के मौसम में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बेमौसम बारिश का दौर जारी है। कुछ स्थानों में तो बेर के आकार के ओले भी गिर रहे हैं। रविवार को सागर, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, भोपाल में बारिश हुई। वहीं, ग्वालियर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।