उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे कथावाचक पुंडरीक, उठे सवाल, आम लोगों का प्रवेश तो है प्रतिबंधित

सावन महीन के दूसरे सोमवार पर इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रूद्राक्ष के उज्जैन महाकाल मंदिर में गर्भगृह का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि एक और नियम तोड़ने वाला मामला सामने आया गया है।

दरअसल, सावन महीने के अंतिम सोमवार 4 जुलाई को सुबह 8.30 बजे कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे साफ देखा जा रहा है कि कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन और पूजन कर रहे है।

इस मामले में लोगो ने सवाल खड़े कर दिये है। वहीं इस पर मंदिर प्रशासन का कहना है कि पुंडरीक गोस्वामी को संत होने के नाते नियमानुसार गर्भगृह नें प्रवेश देने की अनुमति दी गई। बता दें कि पुंडरीक गोस्वामी के साथ महाकाल गर्भगृह में दो अन्य लोग भी पूजन करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में कुछ महिलाएं और मंदिर के कर्मचारी भी गर्भगृह के अंदर मौजूद दिख रहे है।

अब सवाल ये उठ रहा है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पहले से ही प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कई बार वीआईपी श्रेणी में शामिल ना होने वाले व्यक्तियों को भी बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश दे दिया जाता है।

वहीं ये भी सवाल उठ रहे है कि कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को किस आधार पर गर्भगृह में अनुमति दी गई और क्या उनके पास कोई लिखित अनुमति थी? इस पर मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक का कहना है कि कहना है कि कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को संत होने के नाते गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।