महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आज महापौर सभाकक्ष में “मेयर इन कौंसिल” की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा समेत महापौर परिषद के सभी सदस्यों और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में स्वच्छता, विकास योजनाओं, संरचनात्मक निर्माण और अनुशासन से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
स्वच्छता में आठवीं बार नंबर वन बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित
बैठक की शुरुआत में इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार आठवीं बार देश में शीर्ष स्थान मिलने पर एकमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसे शहरवासियों और निगम कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया और सभी को बधाई दी।
निगम मुख्यालय को मिलेगा नया ‘आइकॉनिक’ भवन
नगर निगम के पुराने भवन के स्थान पर एक आधुनिक और ‘आइकॉनिक’ नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर बैठक में प्रशासकीय, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस नई इमारत के निर्माण के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। यह नया भवन शहर की पहचान को और अधिक भव्यता प्रदान करेगा।
विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण स्वीकृतियाँ
बैठक में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नर्मदा परियोजना के चौथे चरण को हरी झंडी दी गई। इसके तहत सीवरेज कार्यों के लिए 322.38 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी गई। साथ ही, निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों के जीआईएस सर्वेक्षण के लिए एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया।
स्मार्ट टॉयलेट से लेकर जल आपूर्ति तक, कई इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को स्वीकृति
शहर के 25 स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट निर्माण करने और 15 वर्षों तक उनके संचालन-संधारण की योजना को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा, इंदौर जलप्रदाय प्रणाली के तहत ओवरहैड टैंक निर्माण, पाइपलाइन जोड़ने, फीडरमैन प्रदान करने, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसे विभिन्न कार्यों को भी मंजूरी दी गई। बल्क वॉटर मैनेजमेंट और SCADA प्रणाली के तहत आगामी 10 वर्षों तक संचालन और रखरखाव का कार्य भी इसमें शामिल है।
सड़क और जल निकासी व्यवस्था में सुधार
झोन क्रमांक 08 के वार्ड 37 में तुलसी नगर पुलिया से निपानिया तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, सीवर चैंबर की मजबूती और स्टॉर्म वॉटर लाइन बिछाने का कार्य भी बैठक में स्वीकृत हुआ। इससे क्षेत्र की बुनियादी संरचना और जल निकासी व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
गणेशोत्सव झांकी निर्माण हेतु अनुदान
नगर निगम ने इस वर्ष गणेशोत्सव के अवसर पर सजावट और झांकियों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव पारित किया। यह निर्णय सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने और नगर की सांस्कृतिक पहचान को संजोने की दिशा में उठाया गया कदम है।
अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की अनुशंसा
बैठक के अंतिम चरण में पार्षद अनवर कादरी के विरुद्ध गंभीर आरोपों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। उन पर नगर निगम की छवि खराब करने और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इन आधारों पर उन्हें पार्षद पद से हटाने की अनुशंसा निगम परिषद को की गई।