MP में अगले 4 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं, रक्षाबंधन पर साफ रहेगा मौसम 

इस साल मध्यप्रदेश में जून-जूलाई में जमकर बारिश हुई, लेकिन अगस्त आते ही बारिश थम गई। पिछले एक हफ्ते से केवल रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन पर मौसम साफी रहने की संभावना बताई जा रही है।

मौसम विभाग की माने तो इंदौर, उज्जैन और भोपाल समेत सभी जिलो में तीखी धूप खिली रहेगी।मौसम विभाग के अनुसार 9 अगस्त तक एमपी मे कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया गया है। इसकी वजह स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। हालाकि उत्तरी हिस्से में जरूर हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं प्रदेश में बारिश थमने से गर्मी और उमस बढ़ेगी। संभावना है कि ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री के पार हो जाएगा। फिलहाल मध्यप्रदेश में इस मॉनसून सीज़न में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है और 44 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है। साथ ही इस साल एमपी के पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे है। आपको बता दें कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा जो आखिरी तक चलता रहेगा।

ऐसे में अनुमान है कि बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएग। हालाकि प्रदेश में ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है। लेकिन एमपी के मालवांचल में इंदौर, उज्जैन जिले की बारिश के मामले में तस्वीर बेहतर नहीं है। सावन के चौथे सोमवार पर बारिश नहीं हुई। इंदौर में चिलचिलाती धूप से गर्मी का असर पड़ रहा है।