राजा हत्याकांड में एक नया मोड़, महिला बोली – राजा के भाई ने झूठ बोलकर शादी की

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड केस में एक नया मोड़ सामने आया है। एक तरफ जहां राजा के भाई विपिन रघुवंशी राजा को न्याय दिलवाने के लिए कानूनी जंग लड़ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ राजा के परिवार की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

राजा के बड़े भाई सचिन पर एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन रघुवंशी ने उससे मंदिर में शादी की। सचिन से शादी के बाद उसका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। इसी बच्चे को लेकर महिला मंगलवार को दोपहर में सचिन के घर पहुंची। महिला हंगामा करने लगी तो सचिन घर से चला गया। उसने कहा कि महिला ब्लैकमेल कर रही है।

यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे का डीएनए सचिन से मैच हो गया, लेकिन कानूनी लड़ाई अब भी चल रही है। वह महिला चाहती है कि उसे और उसके बच्चे को सचिन रघुवंशी अपने परिवार का हिस्सा बनाए। महिला का कहना है कि राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन ने उससे पहले दोस्ती की और राम मंदिर में शादी। मंगलसूत्र पहनाया और करवाचौथ भी मनाई।

राजा, उसकी बहन और भाईयो को भी हमारे रिश्ते के बारें में पता था। सचिन ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ही पंडित से मुहूर्त निकलवाकर मेरी डिलीवरी कराई। लेकिन तीन-चार महीने बाद उसने मुझसे दूरी बनाली और बात करना भी बंद कर दिया। परेशान होकर महिला ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की और बच्चे को न्याय दिलवाने के लिए लड़ रही है।