सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में विकास उत्सव, 40 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन, ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ की अनूठी पहल

इंदौर, खंडवा रोड स्थित सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में रविवार को एक भव्य और प्रेरणादायक विकास उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 40 मेगावाट सोलर विद्युतीकरण परियोजना का शुभारंभ किया, जो आत्मनिर्भर इंदौर मिशन के तहत सोसायटी द्वारा तैयार की गई है।

सतत विकास की मिसाल बनी सिल्वर लेक विस्टा

अपने उद्बोधन में महापौर भार्गव ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना इंदौर को स्मार्ट सिटी से आगे बढ़ाकर एक सस्टेनेबल सिटी बनाने की दिशा में अहम योगदान देगी। उन्होंने स्वच्छता, जल प्रबंधन, ट्रैफिक सुधार जैसे विकास कार्यों की भी चर्चा की और बताया कि जल्द ही शहर में ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन एप की शुरुआत की जाएगी, जो स्वच्छता अभियान को नई ऊंचाई देगा।

शहर में पहली बार लागू हुआ नियम

इस आयोजन में एक और अनोखी शुरुआत हुई, जब सोसायटी के अध्यक्ष श्री लवकांत सक्सेना ने ‘नो हेलमेट, नो एंट्री-एग्जिट’ अभियान की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह नियम सभी निवासियों पर समान रूप से लागू होगा। बिना हेलमेट कोई भी व्यक्ति सोसायटी में प्रवेश या बाहर नहीं जा सकेगा। यह निर्णय रहवासियों की सर्वसहमति से लिया गया है और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

क्लीन, ग्रीन और सोलर युक्त भविष्य की ओर कदम

सक्सेना ने आगे कहा कि सोसायटी का लक्ष्य क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर-आधारित जीवनशैली को अपनाना है। भविष्य की योजना में 60-70 मेगावाट सोलर उत्पादन को शामिल किया गया है, जिससे ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

सभी उम्र के लिए सुविधाएं, सबके लिए विकास

सोसायटी के उपाध्यक्ष चन्नी भाटिया के साथ मिलकर सक्सेना ने बताया कि सोसायटी में युवाओं के लिए करियर गाइडेंस कार्यक्रम, बच्चों के लिए आधुनिक पुस्तकालय, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं, और स्विमिंग पूल व जिम जैसी सुव्यवस्थित सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी ताकि सभी वर्गों के लोगों को सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण मिलता रहे।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान

इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रियंका चौहान, सचिव निर्मल सिंह चड्ढा, आनंद पाराशर, कंवलजीत जुनेजा, मेघा मुदगिल विनीता महाजन, महावीर जैन,अभिजीत अकोलेकर, तथा अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सोसायटी के रहवासीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सार्थक और प्रेरणादायक बनाया।