इंदौर में सरकारी राशन दुकानों पर बाजार से कम कीमत पर मिल रहा नारियल, राखी और सांची पेड़ा

इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 30 सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर जन पोषण केंद्र स्थापित किए गए है। इन केंद्रों पर राखी के त्यौहार का सामान बाजार के भाव से कम किफायती दामों में मिल रहा है। जन पोषण केंद्रो पर राखी, नारियल, सांची पेड़ा और अन्य सामग्री खरीदी जा सकती है।

गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उपभोक्ताओं के हित में ये जन पोषण केंद्र लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सरकारी राशन की दुकानों को पोषण केंद्र में बदलने की ये एक अच्छी पहल है। साथ ही इन केंद्रो पर राशन के अलावा दैनिक जरूरतों के सामान भी मिल रहे है। साथ ही इन केंद्रों पर पर राशन डीलरों को आय का एक और जरिया भी मिल रहा है।

गौरतलब है कि जन पोषण केंद्र संचालन के लिए संचालको को उद्यमिता विकास के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन केंद्रो पर डिजिटल और सहायता प्रणालियों का भी उपयोग किया जा रहा है।इन संचालको को सामग्री बिक्री से आमदनी बढ़ाने और आम उपभोक्ताओं को पोषण संबंधी वस्तुएं सुलभ प्राप्त कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

आपको बता दें कि इंदौर की इन 30 चिन्हित उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को जन पोषण केंद्र के माध्यम से पीडीएस की सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है।