Ratlam News : रक्षाबंधन के मौके पर पूरे प्रदेश में चहल-पहल का माहौल है। बाजारों में काफी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। गौरतलब है कि इस बीच रतलाम से एक अनोखी वारदात सामने आई है। रतलाम के धामनोद में दो मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपाकर राखी बेच रहे थे।
इन युवकों को हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने एक दुकान पर बैठकर सिगरेट पीते हुए रील बनाई और दुकान पर बैठी महिला को सेल्फी मोड में बिना उसे बताए अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद रील बनाकर इंस्टग्राम पर अपलोड कर दी।
ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनो लड़को को पकड़ लिया और उनसे उनके नाम पूछे। तब उन्होंने अपने नाम हिंदू ही बताए। एक युवक ने अपना राजू बताया और दूसरे ने कल्लू बताया। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो युवक यूपी के रहने वाले मुस्लिम पाए गए।
राजू बताने वाले युवक का असली नाम फरमान निकला और दूसरे युवक कल्लू का असली नाम कन्नू था। उसकी पैंट की जेब से फातिमा के नाम से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल ये जानकारी धामनोद पुलिस को दी। मौके पर पुलिस दोनो युवक को चौकी पर लेकर आई।
पुलिस पूछताछ में युवको ने अपनी असली पहचान उजागर की, इनमें एक युवक फरमान (20) पिता अप्पू खान जो कि फिरोजाबाद और कन्नू(22) पिता गोला खान जो कि फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। इसके साथ ही धामनोद पुलिस ने युवको का मोबाइल चेक कर इंस्टाग्राम रील फौरन डिलीट करवाई। दोनों युवको के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।