रीजनल पार्क का टेंडर निरस्त, एम्यूजमेंट पार्क प्रोजेक्ट पर फिर लगा ब्रेक

Indore News : इंदौर के पिप्लियापाला स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय पार्क (रीजनल पार्क) के पुनर्विकास और एम्यूजमेंट पार्क निर्माण की प्रक्रिया को बड़ा झटका लगा है। नगर निगम द्वारा ऑरेंज मेगा स्ट्रक्चर एलएलपी को दिया गया टेंडर अब निरस्त किया जा रहा है। यह टेंडर करीब 2.26 करोड़ रुपये सालाना किराए और 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पीपीपी मॉडल पर हुआ था।

पार्क के 10 एकड़ क्षेत्र में एम्यूजमेंट पार्क, बड़े फूड आउटलेट्स और अन्य कॉमर्शियल सुविधाएं विकसित करने की योजना थी। लेकिन हाल ही में निगम प्रशासन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की समीक्षा के बाद इसमें कई बिंदुओं पर आपत्तियां सामने आईं। सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी और शर्तों को लेकर उठे सवालों के चलते नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।

इस फैसले के बाद पूरे प्रोजेक्ट पर अनिश्चितता छा गई है। पहले ही तीन बार टेंडर प्रक्रिया रद्द हो चुकी है, और अब चौथी बार यह योजना अटक गई है। वहीं, पार्क की वर्तमान स्थिति पहले से ही बदहाल है — रखरखाव की कमी, बंद पड़ी सुविधाएं और घटती विज़िटर्स संख्या इसे फिर से सुधारने की चुनौती पेश कर रही है। नगर निगम अब नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कब और कैसे – इसका रोडमैप अभी स्पष्ट नहीं है।