भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच की अपील, केवल सनातनी भाई को बांधें राखी

 Bhopal News : पूरे देश में कल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सनातनी संस्कृति के प्रति जागरुक किया गया है। आज भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में संस्कृति बचाओ मंच की तरफ से अभियान चलाकर राखी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं और लड़कियों से पदाधिकारियो ने अपील करते हुए कहा कि – राखी केवल सनातन धर्म के अनुयायी भाई को ही बांधे ताकि किसी प्रकार की कोई आपराधिक या जिहादी घटना की आशंका से बचा जा सके।

आपको बता दें कि संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने नेतृत्व किया।  साथ ही उन्होंने कहा कि- दिल्ली की एक घटना में  एक लड़की ने मुस्लिम युवक को राखी बांधी, जिसे उसने भाई माना, लेकिन बाद में उसी युवक ने उसकी हत्या कर दी। इस प्रकार की घटनाएं मजबूर करती है कि हमें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने भोपाल के मार्केट में दुकानदारों से कहा कि – महिलाएं और बहनें राखी वहीं से खरीदे जहां सनातन धर्म के प्रतीक मौजूद हो। जैसे कि दुकान पर भगवान की फोटो लगी हो या दुकानदार ने तिलक लगाया हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब्दुल वैसा ही निकलेगा, जैसा दुसरो का निकला है। इसलिए केवल सनातन भाईयो की कलाई पर ही रक्षा सूत्र बांधे।