रक्षाबंधन पर इंदौर की महिलाओं को बड़ा तोहफा, शहर की बसों में मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा

इंदौर शहर की महिलाओं के लिए इस रक्षाबंधन का त्योहार और भी खास होने जा रहा है। नगर निगम और अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कि रक्षाबंधन के दिन शहर की सभी बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। यह सुविधा पूरे दिन उपलब्ध रहेगी, ताकि बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए आसानी से आ-जा सकें।

शहर को मिलने जा रही हैं 50 नई इलेक्ट्रिक बसें

इसी बैठक में यह भी घोषणा की गई कि इस महीने के अंत तक इंदौर की सड़कों पर 50 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। ये बसें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लायी जा रही हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और यात्रियों को आधुनिक ट्रैवल सुविधा मिलेगी।

पीएम ई-बस योजना से मिलेंगी 150 और ई-बसे

केंद्र सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इंदौर को पहले चरण में 150 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इन बसों के संचालन के लिए नायता मुंडला और देवास नाका में विशेष इलेक्ट्रिक डिपो बनाए जाएंगे, जिनकी फंडिंग केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर करेंगी।

इंटरसिटी एसी और इलेक्ट्रिक बसों की भी तैयारी

इंदौर से अन्य शहरों के लिए इंटरसिटी रूट्स पर भी जल्द ही एसी और इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने जा रही हैं। उज्जैन, भोपाल, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सेंधवा, रतलाम, धार-मांडव और महेश्वर जैसे शहरों के लिए कुल 26 इंटरसिटी बसों का संचालन प्रस्तावित है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यात्रियों को इन बसों में बेहतरीन सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

जल्द आएंगी डबल डेकर बसें भी

इंदौरवासियों को जल्द ही डबल डेकर बसों की सौगात भी मिलने वाली है। बैठक में इस पर भी मुहर लगी है कि शहर के भीतर नई डबल डेकर बसें खरीदी जाएंगी, जिससे यात्रा का अनुभव और भी रोचक व आरामदायक बनेगा। ये बसें खासकर उन रूट्स पर चलाई जाएंगी जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है।