इंदौर में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से आज संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जिनका सीधा असर शहर की योजनाओं, सड़क निर्माण और आधारभूत संरचना पर पड़ेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत बनेंगे नए घर
बैठक में सबसे अहम फैसला नगर विकास योजना टीपीएस-08 के अंतर्गत भूखंड क्रमांक FP-422 पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1.613 हेक्टेयर क्षेत्र में आवास निर्माण को लेकर लिया गया। इस निर्णय से न केवल गरीबों को सस्ती आवास सुविधा मिलेगी, बल्कि एम.आर.-10 मार्ग के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
योजना 171 में बदलाव, सहकारिता विभाग की भूमि होगी बाहर
बैठक में योजना क्रमांक 171 से संबंधित समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि योजना में शामिल सहकारिता विभाग की भूमि को अलग कर दिया जाएगा और शेष योजना का पुन: युक्तियुक्त संशोधन किया जाएगा।
लक्ष्मीबाई नगर से मांगलिया तक बनेगा रेल ओवर ब्रिज
एक और महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत एम.आर.-10 रोड पर लक्ष्मीबाई नगर और मांगलिया रेलवे स्टेशन के बीच किमी 71.9 और 72.0 के बीच रेल ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए ₹48.81 करोड़ की निविदा को स्वीकृति दी गई। यह पुल ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग व भूमिगत केबल का कार्य होगा पूरा
60 मीटर चौड़ी सड़क पर एचटीएलटी लाइन शिफ्टिंग और भूमिगत केबल क्रॉसिंग के शेष कार्यों के लिए ₹3.93 करोड़ की निविदा को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, टीपीएस-4 (ग्राम निपानिया और कनाड़िया) क्षेत्र की मास्टर प्लान सड़कों के लिए भी ₹1.90 करोड़ की निविदा पारित की गई।
संत सेवालाल फ्लायओवर के सर्विस रोड का होगा चौड़ीकरण
बैठक में यह भी तय हुआ कि फूटी कोठी चौराहे पर स्थित संत सेवालाल जी महाराज फ्लायओवर के सर्विस रोड को चौड़ा करने के लिए नगर निगम को ₹2.43 करोड़ की राशि दी जाएगी। इससे क्षेत्र में ट्रैफिक फ्लो में सुधार आएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए उद्यान में होगा सौंदर्यीकरण
योजना क्रमांक 134 के अंतर्गत स्नेहधाम भवन के पीछे स्थित उद्यान में गैर योजना मद से सौंदर्यीकरण कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरामदायक और सुकूनदायक वातावरण सुनिश्चित करेगी।
सुगम्य पुस्तकालय और नई लिंक रोड निर्माण को भी मंजूरी
बैठक में शासकीय देवी अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय परिसर में सुगम्य पुस्तकालय निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही रिंग रोड से एम.आर.-11 तक 12 मीटर चौड़ी लिंक रोड और स्ट्रीट लाइट व HTLT लाइन के ट्रांसफर कार्य हेतु भी निविदा स्वीकृत की गई।