राजधानी भोपाल के एनआरआई ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में 4 से 8 अगस्त 2025 के बीच हुए सीबीएसई वेस्ट ज़ोन स्वीमिंग कॉम्पिटिशन में इंदौर की होनहार खिलाड़ी हारमनी जैन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के करीब 400 स्कूलों से आए 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पांचों स्पर्धाओं में पहला स्थान, हर रेस में जीता गोल्ड
अंडर-14 बालिका वर्ग में हारमनी जैन ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 4×100 मीटर रिले में भाग लिया और सभी में पहला स्थान प्राप्त कर 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सोलो चैंपियनशिप अवार्ड से भी नवाजा गया, जो प्रतियोगिता का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
इंदौर और प्रदेश का बढ़ाया मान
इंदौर के प्रतिष्ठित शिशुकुंज स्कूल की छात्रा हारमनी जैन की इस उपलब्धि ने पूरे शहर और राज्य को गौरवान्वित किया है। उनके इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन ने उन्हें ना सिर्फ स्वीमिंग की दुनिया में एक नई पहचान दी, बल्कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की संभावनाओं की ओर भी अग्रसर किया है।
स्कूल और समाज ने दी बधाई
हारमनी की इस अद्भुत सफलता पर शिशुकुंज स्कूल के डायरेक्टर धीरेंद्र दवे, विश्वमित्र अवार्ड विजेता अभिलाष एमटी, स्पोर्ट्स डायरेक्टर मनोज दवे, अस्मित सर और सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने एक स्वर में उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।
माँ के साथ की रोज़ाना 6 घंटे की कड़ी मेहनत
समाजसेवी वीरेंद्र कुमार और रेखा जैन ने बताया कि हारमनी अपनी माँ शारदा विवेक जैन के साथ प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठकर लगातार 6 घंटे की प्रैक्टिस करती रही हैं। इस कठिन परिश्रम और अनुशासन का ही नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। खास बात यह है कि हारमनी पढ़ाई में भी उतनी ही तेज हैं, वह 8वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होती रही हैं।
ओलंपिक में खेलने का सपना
अपनी इस जीत से उत्साहित हारमनी जैन ने विश्वास जताया कि एक दिन उन्हें ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है और वह आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छूना चाहती हैं।