Gold-Silver Price: रक्षाबंधन पर सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर के नजदीक बने हुए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, शनिवार 9 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत 100,942 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जबकि चांदी का भाव 114,732 रुपये प्रति किलो दर्ज हुआ। दामों में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय व घरेलू बाजार में बढ़ी मांग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से पैदा हुए तनाव के चलते देखी जा रही है।
शनिवार को विभिन्न शहरों में सोने के दाम लगभग समान रहे। दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोना 10,347 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 9,486 रुपये प्रति ग्राम रहा। वहीं, हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 10,332 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 9,471 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया।
आज के प्रमुख सोना-चांदी के रेट
9 अगस्त 2025 को सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई हैं। 24 कैरेट सोना 1,00,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 23 कैरेट सोना 1,00,538 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 22 कैरेट सोने का भाव 92,463 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट 75,707 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट 59,051 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी के 999 शुद्धता वाले भाव 1,14,732 रुपये प्रति किलो दर्ज किए गए।
देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के दाम
प्रमुख महानगरों में आज सोने के दामों में मामूली अंतर देखने को मिला। दिल्ली में गोल्ड बुलियन 1,01,720 रुपये प्रति 10 ग्राम, एमसीएक्स गोल्ड 1,01,949 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,14,960 रुपये प्रति किलो रही। मुंबई में गोल्ड बुलियन 1,01,890 रुपये और चांदी 1,15,160 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
पूर्वी और दक्षिणी भारत के बाजार भाव
कोलकाता में गोल्ड बुलियन की कीमत 1,01,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,15,010 रुपये प्रति किलो रहा। बेंगलुरु में सोना 1,01,970 रुपये और चांदी 1,15,250 रुपये प्रति किलो बिकी। हैदराबाद में गोल्ड बुलियन का भाव 1,02,050 रुपये, जबकि चांदी 1,15,340 रुपये प्रति किलो रही। चेन्नई में सोना 1,02,190 रुपये और चांदी 1,15,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही।
20 वर्षों में सोने का निवेश रिटर्न
पिछले दो दशकों में सोने ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। साल 2005 में सोने की कीमत जहां 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 2025 में यह 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है। इस दौरान सोने में करीब 1,200% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सिर्फ साल 2025 में ही सोना लगभग 31% महंगा हुआ है, जिससे यह इस वर्ष के सबसे सफल और भरोसेमंद निवेश विकल्पों में शामिल हो गया है।