मध्यप्रदेश में बनेंगे रेल कोच, कल होगा भूमि-पूजन, सीएम ने गिनाए लाभ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रदेश को एक बड़ी औद्योगिक सौगात मिलने जा रही है।

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा रायसेन जिले के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से ब्राह्मा परियोजना (BEML Rail Hub for Manufacturing) स्थापित की जाएगी। इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा समेत कई जिलों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम यादव के अनुसार, इस रेल कोच निर्माण इकाई से प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। परियोजना में 1500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। औद्योगिक दृष्टि से विकसित हो रहे भोपाल महानगर क्षेत्र और मंडीदीप जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को भी इस परियोजना से खासा फायदा होगा। यहां बनने वाले वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच भारतीय रेल के नए युग की शुरुआत करेंगे।

‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम

ब्राह्मा परियोजना पूरी तरह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों के अनुरूप होगी। संयंत्र में उपयोग होने वाली अधिकतर तकनीक और सामग्री देश में ही विकसित और निर्मित की जाएगी, जिससे विदेशी निर्भरता घटेगी। साथ ही, यह परियोजना प्रदेश को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने में सहायक होगी।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान

संयंत्र के निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसमें शून्य तरल अपशिष्ट प्रणाली, सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, वर्षा जल संचयन और हरित लैंडस्केपिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाया जाएगा। निर्माण कार्य में पुनर्नवीनीकृत और टिकाऊ सामग्री का इस्तेमाल कर इसे हरित फैक्ट्री मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

उत्पादन क्षमता और विस्तार योजना

शुरुआत में संयंत्र की उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रति वर्ष होगी, जिसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रति वर्ष करने का लक्ष्य है। इससे हजारों युवाओं को अपने ही राज्य में उच्चस्तरीय औद्योगिक रोजगार प्राप्त होंगे और प्रदेश की तकनीकी क्षमता हाई-स्पीड रेल और मेट्रो निर्माण के वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सकेगी।

भूमि-पूजन और शुभारंभ

इस परियोजना का भूमि-पूजन 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार और BEML अध्यक्ष शांतनु राय भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर परियोजना पर आधारित लघु फिल्म, 3D वॉकथ्रू और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।