इंदौर में हरियाली का नया संकल्प, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और कैलाश विजयवर्गीय ने किया वृक्षारोपण

इंदौर, जो स्वच्छता में लगातार नंबर वन बना हुआ है, अब हरियाली में भी देश का मार्गदर्शक बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। रविवार 10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आगमन पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह घोषणा की।

इस अवसर पर पितृ पर्वत और केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (बीएसएफ कैंपस) में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। पितृ पर्वत के नीचे गांधी नगर में 11 हजार पौधे लगाए गए, जबकि बीएसएफ कैंपस में ‘माँ की बगीया’ के तहत 5,100 फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इंदौर ने बनाया वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पिछले वर्ष 51 लाख पौधे लगाने के लिए उन्होंने एक महीने तक सौ से अधिक समाजों से मुलाकात की और पूरे इंदौर को जोड़कर इस अभियान को सफल बनाया। रेवती रेंज में 12,41,000 पौधारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

बीएसएफ के जवानों और समाज के हर वर्ग ने इसमें योगदान दिया, जिससे इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” स्लोगन का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि पौधारोपण अपनी माँ के हाथों करवाएं और उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।

पितृ पर्वत

कभी लुटेरों के आतंक के लिए कुख्यात पितृ पर्वत आज मालवा का सबसे हरा-भरा इलाका है, जहां का तापमान शहर से दो डिग्री कम रहता है। इंदौरवासियों ने यहां चार लाख वृक्ष लगाए हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि पीपल और बरगद जैसे वृक्ष 400-500 साल तक जीवित रहते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। पितृ पर्वत न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि धार्मिक रूप से भी एक सिद्ध स्थल है, जहां हनुमान जी विराजमान हैं और श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

भुजरिया पर्व और पर्यावरण का संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने उपस्थित जनसमुदाय को भुजरिया (कजलिया) पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे मिट्टी, जल और अन्न के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह उत्सव पर्यावरण के प्रति हमारी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, बीएसएफ आईजी आलोक सिंह, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़ और कई अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।