चाचा विधायक हैं हमारे…भाजपा विधायक के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर हंगामा

इंदौर के चर्चित कॉमेडियन जाकिर खान की वेबसीरीज ‘चाचा विधायक है हमारे’ तो आप सभी ने देखी होगी। जिसमें मुख्य किरदार अपना रुतबा दिखाने के लिए विधायक को अपना चाचा बताता है।हाल ही में एक ऐसी असली कहानी इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर नजर आई है।

दरअसल 6 अगस्त को हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी के भतीजे ने भौंरासा टोल प्लाजा पर जमकर गुंडागर्दी की। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। हाथ में लाठी लेकर निखिल चौधरी टोलकर्मियों को गालिया दे रहे है और कह रहे है हमारे चाचा विधायक है….मेरी बात सुन, विधायक जी के नाम पर यहां से सारी गाड़िया फ्री में निकलेगी।

केवल इतना ही नहीं निखिल चौधरी ने पुलिसकर्मी से भी बहस की साथ ही बैरिकेड्स भी फेंकता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि विधायक के भतीजे का इतना गुस्सा केवल इसलिए कि टोलकर्मी ने उससे कार का टोल मांग लिया था।

वहीं इस मामले में टीआई प्रीति कटारे के अनुसार बताया जा रहा है कि टोल मैनेजर राघवेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर निखिल चौधरी के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि निखिल चौधरी भाजपा विधायक मनोज चौधरी के  बड़े भाई किसान नेता बलराम चौधरी का बेटा है। वह एमबीबीएस डॉक्टर है और इंदौर के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है।  6 अगस्त को निखिल चौधरी अपने ससुराल सिहोर से लौट रहा था।