पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने दर्शको के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। दयाबेन के रोल से एक्ट्रेस को शोहरत मिली। एक्ट्रेस लंब समय से शो में नहीं दिख रही है। वहीं फैंस को दयाबेन के शो में आने का बेसब्री से इंतजार रहता है।
आपको बता दें कि फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, लंबे समय बाद दयाबेन के किरदार में एक्ट्रेस दिशा वकानी वापसी कर सकती है। हाल ही में इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मिली है। खुद शो के मेकर असीत मोदी राखी के मौके पर दिशा वकानी के घर गए थे और उन्होंने दयाबेन से राखी भी बंधवाई। इस बात की जानकारी असित मोदी ने वीडियो के जरिए दी।
वीडियो में दिख रहा है कि दिशा वकानी उनके परिवार के साथ है और वो असीत मोदी को तिलक लगाकर आरती उतारती है। हाथ में राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है। दोनो एक-दूसरे के पैर छूते है।
असीत मोदी ने दयाबेन से मुलाकात और रक्षाबंधन के त्यौहार की पोस्ट भी शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि – “कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… ख़ून का नहीं, दिल का नाता होता है। सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ…ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।”
दिशा वकानी ने शादी के बाद साल 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। जिसेक बाद से एक्ट्रेस शो से अलग हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई खबरे आई कि एक्ट्रेस जल्द ही शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया।