भाजपा कार्यसमिति – मंगलवार को BJP ने अगले चुनाव की जीत का खाका खींचा, 2018 में जिन सीटों पर पार्टी हारी थी, उन्हें जीतने को पूरा फोकस
भोपाल। इधर इंदौर में टीम इंडिया ने क्रिकेट मैच जीता, उधर भोपाल में BJP ने 2023 के चुनावी टेस्ट की प्रैक्टिस शुरू कर दी। भोपाल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें पार्टी ने 200 दिन में 200 सीट जीतने के लिए कार्ययोजना बनाई। कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, 200 दिन में 200 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा करना होगा। संगठन ने 200 दिन की कार्ययोजना बनाई है। जिसमें मंत्री, विधायक समेत सभी नेताओं का जाना अनिवार्य होगा। पदाधिकारी को दिए गए काम की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। लक्ष्य को पूरा करने पर ही मंत्री, विधायक और नेताओं का भविष्य तय होगा।
बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और वरिष्ठ नेता उमा भारती भी शामिल हुईं। उमा ने मीडिया से बात नहीं की। अपने साथ पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को कार में बैठाकर वे बिना बात किए ही रवाना हो गईं। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को पहली बार शामिल होने का मौका मिला।
BJP कार्यसमिति की बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर हुए फैसलों की जानकारी देने के लिए भिंड सांसद संध्या राय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचीं। उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की उपजातियों को भी पार्टी से जुड़ने और खासतौर पर नए मतदाताओं और महिलाओं को जोड़ने पर पार्टी कई कार्यक्रम चलाएगी। जब संध्या राय से पूछा गया कि महंगाई के कारण उज्ज्वला योजना के सिलेंडर एससी और एसटी वर्ग के लोग नहीं भरवा पा रहे हैं, तो वे बिना सवाल का जवाब दिए ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली गईं।
51% वोट शेयर भाजपा का लक्ष्य
बैठक के पहले सत्र के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री शारतेंदु तिवारी ने कहा कि भाजपा बूथ को मजबूती देने की दिशा में आगे बढ़ेगी। प्रदेश में BJP 51% वोट शेयर पर काम कर रही है। सरपंचों और निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया है। बूथ विस्तार और सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है।
आज होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही बुधवार यानी 25 जनवरी को BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।
लहार, राघौगढ़, पिछोर सीटों को जीतने की रणनीति
साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता गंवानी पड़ी थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 109 सीटें मिलीं और कांग्रेस 114 सीटें जीतने में कामयाब रही। सपा-बसपा और निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बना ली थी। अब बीजेपी 2018 के इतिहास को नहीं दोहराना चाहती। बल्कि बीजेपी नेतृत्व ने लंबे समय से हार रहीं सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिग्गी के गढ़ राघौगढ़, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार, कमलनाथ के छिंदवाड़ा सहित कांग्रेस की मजबूत सीटों को जीतने पर भी रणनीति बनाई गई।