MP Teacher Salary 2025: चौथे समयमान वेतनमान के लिए शिक्षकों की मुहिम तेज, रोज़ाना 500 शिक्षक भेजेंगे मंत्री को पत्र

MP Teacher Salary 2025: मध्य प्रदेश में लाखों शिक्षक लंबे समय से चौथा समयमान वेतनमान (Fourth Time Scale Pay) मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। यह मांग सालों से अधूरी पड़ी है, जिसके कारण शिक्षक समुदाय में गहरी नाराज़गी है। कई बार अधिकारियों और स्कूल शिक्षा मंत्री से बातचीत करने और ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। अब शिक्षक संगठनों ने अपनी नाराज़गी जताने के लिए आंदोलन का एक अलग और अनूठा तरीका अपनाने का फैसला किया है।

शिक्षकों का नया आंदोलन – हर दिन 500 पत्र

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस आंदोलन के तहत प्रतिदिन प्रदेश के 500 शिक्षक, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखेंगे। इन पत्रों के जरिए मंत्री को उनके पुराने वादे की याद दिलाई जाएगी। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार चौथे समयमान वेतनमान को लेकर लंबित आदेश जारी नहीं कर देती।

सभी औपचारिकताएं पूरी, बस आदेश का इंतज़ार

डॉ. राठौड़ ने कहा कि इस वेतनमान से संबंधित सभी विभागीय औपचारिकताएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। अब केवल अंतिम आदेश जारी होना बाकी है। उनका कहना है कि सरकार ने शिक्षकों से स्पष्ट वादा किया था, और अब शिक्षक उसी वादे की याद दिलाने के लिए यह शांतिपूर्ण अभियान चला रहे हैं।

सरकार से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहले भी कह चुके हैं कि चौथे समयमान वेतनमान का लाभ जल्द दिया जाएगा। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में शिक्षक समुदाय उम्मीद कर रहा है कि सरकार जल्द ही इस मामले में आदेश जारी कर उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी। शिक्षक संघ का मानना है कि यह निर्णय न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि शिक्षा व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।