मध्यप्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल की सीमा से इस बार दो चीते राजस्थान की सीमा से सटे मानपुर क्षेत्र के दो गांवो में जा पहुचे। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कूनो नेशनल पार्क के जंगल की सीमा लांघकर खेतों की पगडंडियां और गांव की सड़को पर टलहले हुए इन चीतों को ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियों में देखा जा रहा है कि गांव की सड़को पर दो चीते टहल रहे है और चीतों के पीछे एक कुत्ता भी नजर आ रहा है साथ ही एक ग्रामीण हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा है। मौके पर सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ‘चीता मित्र’ गांवों में पहुंच गए। आपको बता दें कि ‘चीता मित्र’ लगातार निगरानी कर रही है, साथ ही ग्रामीणों को चीतों से सुरक्षित रहने और दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे है।
श्योपुर के मानपुर क्षेत्र में रविवार सुबह चीतो की चहलकदमी की घटना सामने आई। उस समय अचानक कौतूहल का माहौल बन गया, जब बालापुरा और काशीपुर गांवों के खेतों में चीते टलहते हुए दिखाई दिए।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क के दो मादा चीते ज्वाला और उसकी एक मादा शावक है, जो धमाचौकड़ी मचा रहे है। फिल्हाल वन विभाग की ट्रेकिंग टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। दोनो चीतों की लोकेशन पर ड्रोन और बीट गार्डस के जरिए नजर रखी जा रही है। अगर वे लंबे समय तक गांवों में ठहरते है, तो उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस कूनो नेशनल पार्क के क्षेत्र में भेजा जाएगा।