बारिश के लिए उज्जैन में ग्रामीणों का अजब-गजब टोटका, शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर लगवाई परिक्रमा

उज्जैन में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण पानी की किल्लत देखी जा रही है। अब बारिश की कामना करते हुए ग्रामीण टोटके और परंपराओं का सहारा ले रहे है। उज्जैन के पास उन्हेल गांव में अच्छी बारिश की मनोकामना करते हुए, गांव के पटेल, लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान के चारों ओर पांच बार परिक्रमा लगवाई गई।

ये अनोखा मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां धाकड़ समाज ने पारंपरिक रूप से ये टोटका किया। ग्रामीणों की मान्यता है कि इस अनोखी परंपरा से जल्दी ही बारिश हो जाती है। रात के अंधेरे में गांव के पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशाम में परिक्रमा कराने की ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। इससे पहले पूजा-पाठ और ढोल-नगाड़ो के साख विधिवत पूजा की जाती है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होते है और भगवान इंद्रदेव से अच्छी बारिश की प्रार्थना करते है।

आपको बता दें कि उज्जैन में औसत से अब तक 7.28 इंच कम बारिश दर्ज की गई है। बारिश नहीं होने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। इसलिए एक दिन छोड़कर शहर में जल प्रदान किया जा रहा है। गौरतलब है कि गंभीर डेम की 2250 एमसीएफटी क्षमता नें से फिल्हाल 8 दिन का ही बचा है। जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो शहर में जलआपूर्ति की बड़ी समस्या बन जाएगी। दो दिन पहले महाकाल मंदिर में भी बारिश की कामना को लेकर विशेष पुजा और अनुष्ठान किया गया था।