Weather Update: 12-15 अगस्त के बीच इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के NCR क्षेत्रों में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। कई जगहों पर सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम और गाड़ियों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज 12 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून और उत्तरकाशी में सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी प्रशासन ने बताया कि धराली इलाके में चल रहे राहत और बचाव कार्य लगातार बारिश के कारण धीमे पड़ गए हैं। दोपहर 12 बजे तक अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंह नगर में तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है।

बिहार में गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफान पर

बिहार में भी मौसम विभाग ने आज और कल यानी 12-13 अगस्त के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज जैसे जिलों में अति भारी वर्षा का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, कोसी, कमला बलान, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भागलपुर में गंगा का पानी कई इलाकों में फैल गया है, जबकि कोसी का बहाव भी तेज हो गया है। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने इन जिलों में लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।

हिमाचल प्रदेश में सात दिन और बरसेगा कहर

हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। धर्मशाला, कांगड़ा, चंबा, चुराह, कुल्लू, मंडी, जोगिंदरनगर, सराज, मनाली, रिकांगपियो, रामपुर बुशहर और शिमला जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ-साथ भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है। अब तक इस मानसून में राज्य को 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। कई सड़कें बंद हैं और कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी रुक-रुक कर बाधित हो रही है।

एमपी, आंध्र, तेलंगाना और ओडिशा में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच इन राज्यों में कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा रहेगा।