MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून ने दोबारा पकड़ी रफ्तार, इन 11 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश में कई जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लंबे समय से सूखे जैसे हालात झेल रहे प्रदेश के 11 जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश मौजूदा मानसूनी गतिविधियों के साथ-साथ नए मौसमीय सिस्टम के असर से होगी, जिससे वातावरण में नमी बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

मानसून को बढ़ावा देने वाले सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय प्रदेश में एक ट्रफ लाइन और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियां (Cyclonic Circulation Systems) सक्रिय हैं, जो लगातार नमी खींच रही हैं। इसके साथ ही, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही 15 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे जलस्तर में वृद्धि और कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा

मंगलवार को अगले 24 घंटों के भीतर जिन 11 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है, उनमें जबलपुर, छतरपुर, सतना, मैहर, दमोह, कटनी, पन्ना, रीवा, बालाघाट, सिवनी और मंडला शामिल हैं। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक पानी गिरने की संभावना है, जिससे फसलों को राहत मिलने के साथ-साथ सड़क यातायात पर भी असर पड़ सकता है।

अगले दो दिन का बारिश का पैटर्न

13 अगस्त को दक्षिणी हिस्सों में वर्षा तेज होने की उम्मीद है। इसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा, जहां मौसम बदलकर ठंडक और नमी का एहसास होगा। वहीं 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

अगले 4 दिन का मौसम पूर्वानुमान

12 अगस्त: 11 जिलों में भारी बारिश, कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात संभव। 13 अगस्त: दक्षिणी जिलों में सक्रिय बारिश, बाकी क्षेत्रों में आंशिक बादल और छिटपुट बरसात। 14 अगस्त: पश्चिम और मध्य हिस्सों में तेज बारिश, खासकर भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर में। 15 अगस्त: बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में भारी वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना।